भोपाल।बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) को लेकर पत्र लिखा हैं. शिक्षा मंत्री को भेजे गए पत्र में सिंधिया ने जीवाजी विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की है. वहीं मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इसे मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने का अनुरोध किया है.
शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
सांसद सिंधिया ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) को यह पत्र 21 जून को लिखा था. जिसमें कहा गया कि जीवाजी विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने से इसके परिक्षेत्र में आने वाले आठ जिलों को लाभ मिलेगा. इससे पूरे प्रदेश के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा, नई शिक्षा नीति के अनुसार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक, औद्योगिक विकास को बल मिलेगा. साथ ही छात्रों के लिए रोजगार के अत्यधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे.