मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ से मिलेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे. जहां वे कांग्रेस संगठन और प्रदेश में आई बाढ़ के हालातों पर चर्चा कर सकते हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से करेंगे मुलाकात

By

Published : Sep 17, 2019, 5:12 PM IST

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार शाम भोपाल के दौरे पर हैं. जहां वो मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रदेश में आई बाढ़ के हालातों पर सिंधिया सीएम कमलनाथ से चर्चा करेंगे. साथ ही राहत कार्यो पर भी विचार करेंगे. वहीं प्रदेश कांग्रेस संगठन और प्रदेश सरकार के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा होगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से करेंगे मुलाकात
पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर चल रहे घमासान के बाद सिंधिया और कमलनाथ की ये पहली मुलाकात होगी. जिसे लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है . गौरतलब है कि सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के लिए उनके समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया था. इसके चलते करीब 10 दिन तक मध्य प्रदेश की सियासत में जमकर उठापटक हुई थी. कमलनाथ सरकार के मंत्री उमंग सिंघार जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विरोध में खड़े हो गए थे, तो सिंधिया समर्थकों ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के लिए पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. हालांकि सिंधिया की समझाइश के बाद ये विवाद खत्म हो गया था. इस मुलाकात में चंबल इलाके में बने बाढ़ के हालातों को लेकर भी चर्चा हो सकती है, प्रदेश कांग्रेस संगठन और मध्य प्रदेश सरकार से संबंधित विषयों पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं माना जा रहा है, कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही निगम मंडल की नियुक्तियां करेंगे. ऐसी स्थिति में इन विषयों पर भी चर्चा संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details