भोपाल | बीजेपी ज्वाइन करने के बाद गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आ रहे है. उनके स्वागत के लिए बीजेपी ने विशेष तैयारियां की है. बीजेपी मुख्यालय को देर रात तक सजाने का काम किया गया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा सिंधिया के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच भी बनाए जा रहे हैं, जिन क्षेत्रों से ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने काफिले के साथ निकलेंगे वहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका फूलों के साथ स्वागत किया जाएगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का होगा ग्रैंड वेलकम, देर रात तैयारियों में जुटे रहे बीजेपी कार्यकर्ता - भोपाल न्यूज
बीजेपी की सदस्ता लेने के बाज आज ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंच रहे है. वे 3:00 बजे भोपाल पहुंचेंगे रोड शो करते हुए बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया जाएगा. इसके लिए बीजेपी कार्यालय में देर रात काम चलता रहा.
![ज्योतिरादित्य सिंधिया का होगा ग्रैंड वेलकम, देर रात तैयारियों में जुटे रहे बीजेपी कार्यकर्ता Preparation to welcome Scindia in full swing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6376383-thumbnail-3x2-ss.jpg)
सिंधिया के स्वागत की तैयारी जोरों पर
सिंधिया के स्वागत की तैयारी जोरों पर
बीजेपी के महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया का भोपाल में जगह-जगह कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जाएगा. सिंधिया बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे इस दौरान भी उनके स्वागत की विशेष तैयारियां की गई हैं. इसके अलावा यहां पर तीन अलग-अलग मंच बनाए गए हैं. जिनपर आदिवासी लोक संगीत की प्रस्तुतियां आयोजित की जाएगी. सिंधिया के स्वागत समारोह में हजारों लोग आएंगे इसलिए सभी के बैठने की व्यवस्था भी बीजेपी कार्यालय के परिसर में की गई है.
Last Updated : Mar 12, 2020, 8:50 AM IST