भोपाल।मध्यप्रदेश में उपचुनाव में मिली जीत के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) पहली बार भोपाल पहुंचे. इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपचुनाव की जीत का श्रेय जनता को देते हुए धन्यवाद दिया. सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये उपचुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों पर जनता ने विश्वास जताया है और कांग्रेस को जबाब दिया है.
'कांग्रेस को जनता ने जबाब दिया है'
सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो टिकाऊ बिकाऊ के आरोप कांग्रेस लगा रही थी, उसका जवाब जनता ने दिया है. मैंने उस दिन ही कहा था कि तीन तारीख को मतदान होगा, 10 तारीख को डब्बा खुलेगा और जनता ने कांग्रेस को जवाब दे दिया है. प्रदेश की जनता ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर मुहर लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है.'