मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- जनता ने कांग्रेस को दिया जवाब - भोपाल दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया

उप चुनाव में जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) एक दिवसीय भोपाल दौरे पर हैं, दोनों नेताओं का एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया. इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत का श्रेय जनता को देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Nov 19, 2020, 5:13 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में उपचुनाव में मिली जीत के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia ) पहली बार भोपाल पहुंचे. इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपचुनाव की जीत का श्रेय जनता को देते हुए धन्यवाद दिया. सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये उपचुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों पर जनता ने विश्वास जताया है और कांग्रेस को जबाब दिया है.

भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

'कांग्रेस को जनता ने जबाब दिया है'

सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो टिकाऊ बिकाऊ के आरोप कांग्रेस लगा रही थी, उसका जवाब जनता ने दिया है. मैंने उस दिन ही कहा था कि तीन तारीख को मतदान होगा, 10 तारीख को डब्बा खुलेगा और जनता ने कांग्रेस को जवाब दे दिया है. प्रदेश की जनता ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर मुहर लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है.'

ये भी पढ़ें:रघुराज सिंह कंसाना का आरोप, पार्टी के गद्दारों की वजह से हुई मेरी हार

हार की समीक्षा करेंगे- सिंधिया

उपचुनाव में मुरैना सीट से मिली हार पर रघुराज कंसाना ने अपनी ही पार्टी पर भीतरघात का आरोप लगाया है. इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे. साथ ही बीजेपी संगठन में हारे हुए, अपने समर्थकों को स्थान मिलने पर सिंधिया ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का संगठन तय करेगा. बीजेपी हर व्यक्ति के कामकाज के आधार पर उसको जिम्मेदारी देती है.

गौरतलब है कि उपचुनाव में जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे हैं, जहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details