भोपाल। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजधानी के एशबाग थाने में पदस्थ आरक्षक धर्मेद्र बघेल से फोन पर बात की और उनका हाल-चाल जाना. दरअसल आरक्षक धर्मेद्र बघेल कोरोना प्रभावित क्षेत्र में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे जिससे वे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.
सिंधिया ने कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे आरक्षक से फोन पर की बात, बढ़ाया हौसला - कोरोना पॉजीटीव
कोरोना से सड़कों पर लड़ाई लड़ रहे कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से एक आरक्षक धर्मेद्र बघेल स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. जिसके बाद बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनसे फोन पर बात की.
![सिंधिया ने कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे आरक्षक से फोन पर की बात, बढ़ाया हौसला scindia calls policeman over phone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6936310-thumbnail-3x2-bhopal.jpg)
सिंधिया ने किया आरक्षक को फोन
अब कोरोना से जंग जीतकर आरक्षक ठीक हुए हैं और अस्पताल से घर वापस लौटे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बात करते हुए आरक्षक को योद्धा बताया और पूरे पुलिस विभाग के योगदान को लेकर भी जमकर तारीफ की. साथ ही एक ट्वीट कर उनका हौसला भी बढ़ाया.