भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी का दामन थामने के बाद आज भोपाल पहुंच रहे हैं. इसी बीच आज सिंधिया समर्थकों ने उनके कांग्रेस कार्यालय के उनके कक्ष से सभी तस्वीरें निकाल ली हैं.
एमपी कांग्रेस कार्यालय से सिंधिया की तस्वीरें ले गए सिंधिया समर्थक - madhya pradesh congress office
भोपाल में आज सिंधिया समर्थकों ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आवंटित ज्योतिरादित्य सिंधिया के कक्ष में लगी सभी तस्वीरें निकाल ली हैं.
![एमपी कांग्रेस कार्यालय से सिंधिया की तस्वीरें ले गए सिंधिया समर्थक jyotiraditya-scindia-supporters-took-off-all-the-photos-from-his-cabin-allotted-in-madhya-pradesh-congress-office-of-bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6382386-thumbnail-3x2-imgh.jpg)
सिंधिया समर्थकों ने निकाली तस्वीरें
सिंधिया समर्थकों ने निकाली तस्वीरें
दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा चुनाव के समय बतौर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के चलते उन्हें एक कक्ष आवंटित किया गया था. उनके कक्ष में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पिता माधवराव सिंधिया की तस्वीरें लगी हुई थी. लेकिन जिस दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की सदस्यता ली थी, उस दिन कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके कक्ष के बाहर लगी सिंधिया की नेम प्लेट को तोड़ दिया था, इन्हीं सब के चलते आज उनके समर्थकों ने उनके कक्ष से सभी तस्वीरें निकाल ली हैं.