भोपाल। राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर सिंधिया समर्थकों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया है. सिंधिया समर्थकों ने उनके पोस्टर को प्रतीकात्मक रूप में मिठाई खिला कर उन्हें बधाई दी. सिंधिया समर्थक कृष्णा घाडगे ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अस्वस्थ हैं, इसलिए वे उनके पोस्टर को ही मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.
राज्यसभा का चुनाव जीतने पर सिंधिया समर्थकों में खुशी का मौहाल, मिठाई बांटकर दी बधाई - सिंधिया समर्थकों में खुशी
राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने खुशी का इज़हार करते हुए मिठाई बांटी.
कृष्णा घाडगे ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि दिग्विजय सिंह दलित नेता को पीछे कर खुद राज्यसभा पहुंचे हैं. दिग्विजय सिंह ने ही सिंधिया के खिलाफ पार्टी में षड्यंत्र रचा. लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा पहुंच गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह केंद्र सरकार में मंत्री भी बनेंगे.
बता दें कि बीजेपी की तरफ से प्रथम वरीयता पर रहने वाले पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा चुनाव में 56 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे प्रत्याशी सुमेर सिंह सोलंकी को 55 वोट मिले हैं. इस तरह बीजेपी की झोली में तीन में से दो राज्यसभा सीटें आईं हैं. कांग्रेस की तरफ से प्रथम वरीयता पाने वाले प्रत्याशी दिग्विजय सिंह 57 वोट पाकर कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा जाएंगे. वहीं कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को केवल 36 वोट ही मिल पाए.