भोपाल।कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां राजनीति में कई मुकाम हासिल कर चुके हैं. तो सिंधिया राजघराने का यह वारिस अपने जुंदा अंदाज के लिए भी जाना जाता है. जो इसे दूसरे सियासी नेताओं से अलग बनाता है. सिंधिया जब भी लोगों के बीच पहुंचते हैं तो कुछ न कुछ नया करते नजर आ ही जाते हैं. ऐसा ही नजारा उस वक्त भी देखने को मिला जब वो नवरात्रि महोत्सव के किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. जहां सिंधिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो आम लोगों के साथ डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज, नवरात्रि पर खेला गरबा, देखें वीडियो - ज्योतिरादित्य सिंधिया का वायरल वीडियो
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर जुदा अंदाज देखने को मिला. जहां वे नवरात्रि के कार्यक्रम में लोगों के साथ गरबा खेलते नजर आए
हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन वीडियो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा है या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः शक्ति, आराधना और संकल्प के पावन पर्व नवरात्रि की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया इससे पहले भी अपने इस तरह के अंदाज में नजर आते रहे हैं. अशोकनगर में भी वे अपने एक प्रशंसक की दुकान पर समोसे बनाते नजर आए थे. तो कभी आदिवासियों के बीच उनके पारंपरिक परिधान में ढोल बजाते नजर आ जाते हैं. यही वजह है कि सिंधिया की पहचान एक अलग नेता के तौर पर मध्य प्रदेश सहित देशभर में होती है.