मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया बोले 'Bharat Jodo Yatra' का एमपी चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर, कांग्रेस ने ये याद दिलाया - भारत जोड़ो यात्रा

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 20 नवंबर को एमपी में प्रवेश कर रही कांग्रेस की Bharat Jodo Yatra पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की इस यात्रा का कोई असर नहीं पड़ेगा और एमपी में 2023 में फिर कमल खिलेगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान पर कांग्रेस ने ग्वालियर की हार याद दिलाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 9, 2022, 12:04 PM IST

भोपाल।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सिंधिया ने यह टिप्पणी मंगलवार को प्रदेश इकाई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल के दौरे के दौरान की. हालांकि, बैठक शुरू होने से पहले वह पार्टी मुख्यालय से चले गए थे. सिंधिया भोपाल आए और सोमवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले, उन्हें मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक में शामिल होना था. हालांकि, बैठक शुरू होने से पहले ही वह नई दिल्ली लौट आए.

एमपी में 2023 में कमल खिलेगा:सिंधिया ने पार्टी मुख्यालय पहुंचने के दौरान प्रेस से बात करते हुए कहा, मध्य प्रदेश में 2023 के चुनाव में भारत जोड़ो यात्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. एमपी में 2023 में कमल खिलेगा. सिंधिया के भाजपा मुख्यालय से अचानक लौटने और कोर कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होने से राजनीतिक गलियारों में अटकलों को बल मिला. हालांकि, पार्टी ने स्पष्ट किया कि तेज बुखार के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हुए.

कांग्रेस ने ग्वालियर में जीत की याद दिलाई :इस बीच, भारत जोड़ो यात्रा पर सिंधिया की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी का प्रभाव न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि पूरे देश में दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रमुख के.के. मिश्रा ने कहा- "सिंधिया जी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा कि कांग्रेस ने 57 साल बाद ग्वालियर मेयर की सीट जीती है और जब आपका परिवार कांग्रेस में था, तब पांच-छह पार्षद ही जीत सके, क्या कारण है".

Bharat Jodo Yatra के लिए कमलनाथ ने शिवराज से मांगी मदद, एमपी में 20 नवंबर को प्रवेश कर रही है राहुल की यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को एमपी में प्रवेश करेगी:कांग्रेस की Bharat Jodo Yatra 20 नवंबर को बुरहानपुर जिले से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी, जिसके लिए राज्य पार्टी इकाई ने राज्य भर में 17 उप-यात्राओं का आयोजन किया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) ने राज्य में भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत की तैयारियों की समीक्षा के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैक-टू-बैक बैठकें की हैं. इस संबंध में नाथ ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details