मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विरोधियों पर बरसे SCINDIA, कहा- जो Vaccine पर फैला रहे थे अफवाह, आज वैक्सीन के लिए लाइन में लगे हैं - रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश का प्रशासन, सभी जन सेवक और सबसे खास मध्य प्रदेश की जनता को जाता है.

Jyotiraditya Scindia
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Jun 23, 2021, 9:49 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 9:47 AM IST

भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुरुवार को भोपाल प्रवास पर पहुंचे. मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश का प्रशासन, सभी जन सेवक और सबसे खास मध्य प्रदेश की जनता को जाता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी के साथ साथ मीडिया को भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के लिए थैंक्स कहा है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि मीडिया ने भी वैक्सीनेशन के लिए मध्य प्रदेश की जनता को जागरुक करने का काम किया है.

राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

विरोधी भाग भागकर करा रहे हैं वैक्सीनेशन

इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विरोधियों पर हमला बोलता हुए कहा कि जिन लोगों ने टीकाकरण के खिलाफ अफवाहों का बाजार गर्म किया था. वैक्सीनेशन के बारे में गलत जानकारी जनता के बीच में फैला रहे थे. सिंधिया ने आगे कहा कि जो लोग कह रहे थे कि टीका में मास है, टीका से रिएक्शन होगा, लेकिन आज वही लोग टीका लगवाने के लिए अस्पताल भागकर पहुंच रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ढाल, मास्क और तलवार टीका है. सिंधिया ने कहा कि ढाल और तलवार हर भारत वासी के पास में होगा तो इस कोरोना पर हम वार करेंगे और इसे समाप्त कर देंगे.

मध्य प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाना सरकार का सही फैसला- Jyotiraditya Scindia

जमीन तैयार कर रहे हैं सिंधिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो विपक्षी दल गलतफहमी और राजनीति कर रहे हैं लेकिन जनता ने ऐसे लोगों को बार बार आईना दिखाया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मेरी आदत नहीं है कि मैं विपक्षी दलों पर टीका टिप्पणी करूं. वहीं पत्रकार अजय गोविल ने सिंधिया के बयानों को लेकर कहा कि सिंधिया की जमीन पहले से ही ग्वालियर और चंबल रही है. इसलिए सिंधिया अपनी जमीन मजबूत करने में लगे हैं. उन्होंने सिंधिया को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में उनकी रूचि और दावा बना रहेगा और अपनी दावेदारी के लिए वह जो कुछ भी कर रहे हैं वह हैरान करने वाले नहीं है.

मैं हूं MP का निवासी- सिंधिया

15 दिनों में दूसरी बार भोपाल दौरे पर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि 'मैं मध्य प्रदेश का निवासी हूं. भोपाल नहीं आऊंगा, तो कहां जाऊंगा. जनसेवा के पथ पर चला हूं, यह दौरे अनिवार्य है. पिछले 10 दिनों में 11 जिलों का दौरा हो चुका है यह दौरे लगातार जारी रहेंगे. भोपाल भी इसी सिलसिले में आना हुआ है.'

Last Updated : Jun 24, 2021, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details