भोपाल(PTI)।मध्यप्रदेश में चुनावी साल में दंगल जारी है. बीजेपी और कांग्रेस में लगातार वार-पलटवार हो रहा है. नेताओं के बीच बयानबाजी के साथ ही एक-दूसरे पार्टियों के नेताओं में हेरफेर भी जारी है. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस से पूर्व प्रमुख अरुण यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयान पर राज्य की सियासत गरमा गई है. उनके इस विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी नेता लगातार हमलावर हैं. अब बीजेपी के नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "अरुण यादव इस बयान की प्रतिक्रिया देने के लिए हम आपके स्तर तक नहीं गिर सकते हैं. जनता आपको जवाब देगी."
सिंधिया का अरुण यादव पर वार: गुरुवार कोकेंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मध्यप्रदेश इकाई के एक नेता की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. अरुण यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए ट्विटर पर कहा कि "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वर्गीय पिताजी के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग मध्य प्रदेश कांग्रेस की बौखलाहट दर्शाती है. इतिहास गवाह है कि कांग्रेस के बयानवीर आती हुई हार को देखकर मर्यादा भूल जाते हैं. अरुण यादव के इस बयान की प्रतिक्रिया देने के लिए हम आपके स्तर तक नहीं गिर सकते हैं, जनता आपको जवाब देगी."(Scindia react on Arun Yadav statement)