मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुनी अरदास - Jyotiraditya Scindia visited Gurdwara

पूरे देश में गुरू नानक देव की 551वीं जयंती पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. इस खास मौके पर बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने भोपाल दौरे के दौरान गुरुद्वारे पहुंचे. यहां उन्होंने अपना माथा टेका और गुरूनाक देव को याद किया.

Jyotiraditya Scindia in Gurudwara
गुरुद्वारे में ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Nov 30, 2020, 1:28 PM IST

भोपाल।गुरु नानक देव जी की 551वीं जयंती देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. राजधानी भोपाल में भी सिख समाज के लोग प्रकाश पर्व मना रहे हैं. इस खास मौके पर बीजेपी से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने भोपाल दौरे के दौरान गुरुद्वारे पहुंचे. यहां उन्होंने अपना माथा टेका और गुरूनाक देव को याद किया.

गुरुद्वारे पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया ने सुनी अरदास
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने चार समर्थक मंत्रियों के साथ हमीदिया स्थित गुरुद्वारे पहुंचे. यहां पर उन्होंने करीब 15 मिनट तक अरदास सुनी. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया. सिंधिया के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युमन सिंह तोमर भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को दी गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

गुरु नानक जी के सिद्धांतों पर सभी चलें- सिंधिया

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गुरु नानक जयंती एक महान पर्व है. सभी को गुरु नानक जी द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. आदर्शों और मूल्यों का संकल्प लेकर देश प्रदेश और क्षेत्र की सेवा में जुट जाना चाहिए.

गुरुद्वारे पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details