मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तिरूपुर में बनी क्लीनिक की तरह प्रदेश सरकार को बनानी चाहिए क्लीनिक- ज्योतिरादित्य सिंधिया - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तिरूपुर के इस तकनीकी की किए तारीफ

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार को आगाह किया है कि कोरोना संक्रमण से निपटने और जनता की सुविधा लिए तमिलनाडु के तिरूपुर में जैसी क्लीनिक बनाई गई है, एमपी सरकार को भी इस प्रकार की सुविधाओं का उपयोग करना चहिए.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Apr 9, 2020, 11:37 AM IST

भोपाल। पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी की चपेट में है. कोरोना वायरस की वजह से भारत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. लॉकडाउन के बावजूद पिछले नौ दिनों में जिस तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ी है वो चौंकाने वाला है.

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार को आगाह किया है कि कोरोना संक्रमण से निपटने और जनता की सुविधा लिए तमिलनाडु के तिरूपुर में जैसी क्लीनिक बनाई गई है, एमपी सरकार को भी इस प्रकार की सुविधाओं का उपयोग करना चहिए.

बता दें कि तमिलनाडु के तिरूपुर में GH परिसर में COVID-19 नमूना बूथ स्थापित किया गया है. जहां प्रवेश द्वार पर कोविड 19 बुखार क्लीनिक में जांच किए गए मरीजों को नमूने के लिए यहां निर्देशित किया जाएगा. लिहाजा भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहतकोष में 30 लाख रूपये दिए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये राहत राशि अपनी निजी कमाई से भेजी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details