मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थमने का नाम नहीं ले रहा कांग्रेस में मचा घमासान, सिंधिया का पोस्टर फाड़े जाने पर गरमाई सियासत - गोपाल भार्गव

मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी जारी है. इस बीच भोपाल में लगा पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पोस्टर फाड़ दिया गया है. इसे कांग्रेस ने बीजेपी की साजिश बताया है. जिस पोस्टर को फाड़ा गया है उसमें सिंधिया समर्थकों ने उन्हें पीसीसी चीफ बनाने की मांग की थी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता

By

Published : Sep 5, 2019, 5:33 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर राजधानी में लगाया गए पोस्टर को फाड़े जाने पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है.

सिंधिया का पोस्टर फाड़े जाने गरमाई सूबे की सियासत

कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता ऐसी हरकतें कर विवाद को हवा देना चाहते हैं. इस संबंध में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के सक्रिय होने का दावा किया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के मुताबिक वे इस मामले में पुलिस से जांच करने की मांग करेंगे.

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपे जाने की मांग करते हुए उनके समर्थकों ने राजधानी में पॉलिटेक्निक चौराहे और रेड क्रॉस के पास होर्डिंग लगाए हैं, जिनमें से एक पोस्टर को फाड़ दिया गया है. होर्डिंग फाड़े जाने की घटना को कांग्रेस में चल रहे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.


कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पोस्टर किसने फाड़ा इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन इसके पीछे बीजेपी की साजिश जरूर नजर आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details