भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग को लेकर राजधानी में लगाया गए पोस्टर को फाड़े जाने पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है.
कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता ऐसी हरकतें कर विवाद को हवा देना चाहते हैं. इस संबंध में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के सक्रिय होने का दावा किया है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के मुताबिक वे इस मामले में पुलिस से जांच करने की मांग करेंगे.