मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बनवारी लाल को श्रद्धांजलि देने के बाद सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी-बाबूलाल गौर को किया याद - bhopal news

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी और बाबूलाल गौर को भी श्रद्धांजलि दी और दोनों के किए गए कामों को याद किया.

Jyotiraditya Scindia paid tribute
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 23, 2019, 12:09 PM IST

भोपाल। मुरैना जिले के जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया देर शाम भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी और बाबूलाल गौर के निवास पर पहुंचकर दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के साथ काफी देर तक बातचीत भी की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से राजनीतिक बात करने से साफ मना कर दिया. सिंधिया के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद रहे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी श्रद्धांजलि

उन्होंने दोनों पूर्व मुख्यमंत्री के प्रदेश के लिए किए गए विकास कार्यों को याद करते हुए बताया कि ये कार्य सभी लोगों के लिए हमेशा प्रेरणादायी बने रहेंगे. सिंधिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के परिजनों से मिलने के लिए आया था. इनका मध्यप्रदेश के इतिहास में बहुत लंबा जनसेवा का काम रहा है, उनकी ये उपलब्धि स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है. मेरी इनसे काफी घनिष्ठता भी रही है और मेरा पारिवारिक रिश्ता भी रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी और बाबूलाल गौर का कुछ समय पहले ही निधन हो गया था. समय की व्यस्तता के चलते सिंधिया भोपाल नहीं आ सके थे. यही वजह रही कि उन्होंने जौरा विधायक बनवारी लाल शर्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद अचानक ही कैलाश जोशी और बाबूलाल गौर के निवास पर पहुंचने का कार्यक्रम बनाया. दोनों पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देने के बाद सिंधिया दिल्ली रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details