मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विनय सहस्त्रबुद्धे से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर हुई चर्चा - सिंधिया सहस्त्रबुद्धे की मीटिंग

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से दिल्ली में मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

Vinay Sahastrabuddhe and Jyotiraditya Scindia
विनय सहस्त्रबुद्धे और ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Jul 7, 2020, 10:54 AM IST

भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे का फैसला भी केंद्रीय नेतृत्व को ही तय करना है. सिधिंया बड़े विभागों को अपने खेमे के मंत्रियों को दिलाने पर अड़ गए हैं. ज्यादा झगड़ा नगरीय विकास, पीडब्ल्यूडी, राजस्व, स्वास्थ्य, परिवहन, जल संसाधन, पीएचई, वाणिज्यिक कर, आबकारी, स्कूल शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग को लेकर चल रहा है.

ऐसे में विभागों के बंटवारे का फैसला केंद्रीय नेतृत्व को ही करना है. इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया देर रात प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से मिलने उनके निवास पर पहुंचे. माना जा रहा है कि सहस्त्रबुद्धे ने कुछ विभागों को लेकर सिंधिया से बात की है. सहमति बनती है तो मंगलवार को पोर्टफोलियो की घोषणा कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details