मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल दौरे पर बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सियासी हलचल तेज - bjp

बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद अगर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, तो यह बीजेपी के लिए अच्छी खबर है.

Jyotiraditya Scindia reached Bhopal
भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Jun 9, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 3:58 PM IST

भोपाल। बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंचे . इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि यूपी कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, तो यह बीजेपी के लिए अच्छी खबर है.

भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया

कौन सा सियासी भूचाल लाएगा सिंधिया का दौरा ? बढ़ेगा दबदबा या घटेगा कद !

सिंधिया भोपाल पहुंचकर सीधे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निवास पर गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण किया है और मैं सभी को इसके लिए बधाई देना चाहता हूं. इसके साथ ही जो मध्य प्रदेश में बैठकों का दौर जारी रहा. इस पर उन्होंने कहा कि यदि नेता हैं तो बैठेंगे ही.बता दें कि सिंधिया के आने से पहले बीजेपी ने कार्यसमिति में उनके समर्थकों को जगह दे दी है. अब ज्योतिरादित्य चाहते हैं कि उनके करीबी जो मंत्री पद गंवा चुके हैं, उनको निगम मंडल में जगह मिले.

Last Updated : Jun 9, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details