भोपाल. मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रदेश को 2 नई फ्लाइट्स शुरू कर तोहफा दिया है. ये डोमेस्टिक फ्लाइट इंदौर- चंडीगढ़ और भोपाल- उदयपुर के बीच शुरू हुई हैं. केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोनों फ्लाइट्स की शुरूआत की. ये दोनों घरेलू उड़ाने सीधी सेवा के तौर पर शुरू हुई हैं. इंडिगो एयरलाइंस ने कुछ दिन पहले ही डोमेस्टिक रूट पर 8 नई फ्लाइट्स शुरू करने का फैसला किया था. मंगलवार को शुरू हुई दोनों फ्लाइट्स की खास बात यह है कि इनके रेट्इंस काफी कम रखे गए हैं.(New Domestic Flights)
मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी: इंडिगो एयरलाइंस की इस सीधी फ्लाइट सेवा को शुरू करते हुए एयरलाइंस के चीफ स्ट्रेटेजी एंड रेवेन्यू ऑफिसर संजय कुमार ने बताया कि नई फ्लाइट शुरू होने से पैसेंजर को न सिर्फ ऑप्शन मिलेंगे बल्कि बिजनेस हब माने जाने वाले शहरों में ट्रेबल करने वाले पैसेंजर को भी आसानी होगी. उन्होंने बताया कि फ्लाइट्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि पैसेंजर को ट्रैवलिंग के दौरान आराम मिल सके. खास बात यह है कि इन फ्लाइट्स के रेट्स भी काफी उचित रखे गए हैं. इंडिगो का कहना है बड़े शहरों के बीच सीधी उड़ाने शुरू होने से घरेलू कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. इसके साथ ही टूरिज्म और बिजनेस टूर के सिलसिले से जाने वाले प्रोफेशनल्स को भी सीधी फ्लाइट उपलब्ध होने से राहत मिलेगी.