मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बजट पर सिंधिया: '5 ट्रिलियन इकोनॉमी की ओर बढ़ेंगे कदम' - '5 ट्रिलियन इकोनॉमी

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश कर दिया है. इस बजट को लेकर राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर बजट को अच्छा बताया है.

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Feb 1, 2021, 3:48 PM IST

दिल्ली/भोपाल: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए बजट पेश कर दिया. कोरोना काल में पूरे देश को वित्त मंत्री से बड़े एलान की उम्मीद थी. कई सेक्टर में वित्त मंत्री ने खजाना खोल दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट ऐसे समय आ रहा है जब देश की जीडीपी दो बार माइनस में गई. उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के बारे में सोचा भी नहीं था, कोरोना से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा. बजट को लेकर एमपी से राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सांसद ने ट्वीट किया है और बजट की तारीफ की है.

बजट पर सिंधिया का ट्वीट

ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट

सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि इस बजट से सरकार की 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के वादे पर अच्छा असर पड़ेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सरकार का खर्च बढ़ा है. इससे अधिक निजी निवेश के अवसर भी मिले हैं.

इस बजट में क्या-क्या हुआ महंगा

मोबाइल फोन और मोबाइल के पार्ट के साथ ही चार्जर महंगा

गाड़ियों के पार्ट्स भी बजट में महंगे किए गए हैं

इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ ही इम्पोर्टेड कपड़े महंगे होंगे

सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण कॉटन

क्या हुआ है सस्ता

स्टील से बने सामान के साथ ही सोना चांदी सस्ता

तांबे का सामान सस्ता

चमड़े से बना सामान सस्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details