ग्वालियर। दमोह से कांग्रेस विधायक रहे राहुल लोधी के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए काली कमाई से विधायक को खरीदने का आरोप लगाया. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका' और सिंधिया घोटाले बाजों के साथ मिल गए हैं'. जिसकों लेकर अब सियासत गरमाने लगी है. बीजेपी लगातार दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा रही है. सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पलटवार किया है.
सिंधिया का कहना है कि, 'प्रजातंत्र में हर व्यक्ति को बोलने का अधिकार है, मैं उनमें से नहीं हूं जो अवसरवादी नेता होते हैं. जिनकी टीका टिप्पणी करने की आदत होती है. उनकी टीका टिप्पणी उन्हें सलामत रहे और हमें अपना काम करना है. विकास का काम, प्रगति का काम और जनता की सेवा करना. जिसमें हम पिछले 6 महीने से लगे हुए हैं और जीवन भर लगे रहेंगे'.
पढ़ें : दिग्विजय सिंह के 'काली कमाई के विधायक' ट्वीट पर रामेश्वर शर्मा का पलटवार, 'दिल से क्यों उतर रहा दल'!