भोपाल।बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि, यह मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं है, यह मध्य प्रदेश के जन सेवकों का विस्तार है. जितने भी मंत्री बने हैं, उन सभी का कर्तव्य बनता है कि, वो जनता के लिए सेवक का काम करें और एक प्रगतिशील सरकार बने, जो जनता के लिए काम करें.
कैबिनेट विस्तार के बाद सिंधिया की दहाड़, 'टाइगर अभी जिंदा है'
कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि, पिछले 2 महीने से जो चरित्र को धूमिल किया जा रहा है, उनको कहना चाहता हूं कि 'टाइगर अभी जिंदा है'.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
उपचुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, आने वाले उपचुनाव की सभी सीटें बीजेपी जीतेगी. मध्य प्रदेश की जागरूक जनता है, पिछले 15 महीने में भ्रष्टाचार की सरकार रही है. लोगों के साथ वादाखिलाफी की गई. वहीं कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि, पिछले 2 महीने से जो चरित्र को धूमिल किया जा रहा है, उनको कहना चाहता हूं कि 'टाइगर अभी जिंदा है'.