मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिव-सिंधिया मिलन: इमरती, कंषाना, दंडोतिया की निगम में जगह तय, सिलावट-राजपूत बनेंगे मंत्री - विधायक तुलसी सिलावट

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीएम हाउस में चल रही बैठक आखिरकार सफल होती नजर आ रही है, क्योंकि बैठक में हारे हुए सिंधिया समर्थक इमरती देवी, एंदल सिंह कंषाना और गिर्राज दंडोतिया को निगम में जगह मिल गई है. जबकि विधायक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत का मंत्री बनना तय है.

Scindia and Shivraj
सिंधिया और शिवराज

By

Published : Dec 11, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 4:07 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच लंबे समय से चल रहे मंथन पर आखिरकार विराम लग गया है. बैठक में सिंधिया के तीन समर्थकों को निगम मंडल में शामिल करने को लेकर सहमति मिल गई है. इसके साथ ही विधायक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ की तारीख को लेकर चर्चा जारी है.

दो विधायक बनेंगे मंत्री, तीन समर्थक निगम मंडल में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री निवास पर चल रही बैठक को अब तक की सबसे बड़ी बैठक मानी जा रही है, क्योंकि सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक 3 बजे तक लगातार जारी है. माना जा रहा है,इस दौरान तीनों दिग्गजों के बीच सिंधिया के समर्थक विधायक गोविंद सिंह राजपूत और विधायक तुलसी सिलावट को मंत्री पद दिए जाने पर सहमति बन गई है. साथ ही दोनों की शपथ को लेकर भी मंथन किया जा रहा है. वहीं हारे हुए तीन समर्थक इमरती देवी, एंदल सिंह कंसाना और गिर्राज सिंह डंडोत्तिया को निगम मंडल में शामिल करने पर भी हरी झंडी मिल चुकी है.

जानकारी के अनुसार इस बार सिंधिया अपने सभी समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के पास पहुंचे थे. इस बैठक का उद्देश्य सफल होता नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार अब जल्द ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें दो विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर इमरती, कंषाना और दंडोतिया को निगम मंडल में जिम्मेदारी मिलेगी.

बड़े काफिले के साथ पहुंचे सीएम हाऊस पहुंचे सिंधिया

सीएम हाउस पहुंच सिंधिया का काफिला इतना बड़ा था, जिसमें करीब 40 से 50 गाड़ियां शामिल थी. ऐसा पहली बार हुआ है, जब सिंधिया इतने बड़े काफिले के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे हो. काफिले में उनके समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, मंत्री हरदीप सिंह डंग, मंत्री ओपीएस भदौरिया, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री प्रभु राम चौधरी, इमरती देवी, विधायक तुलसी सिलावट, विधायक गोविंद सिंह राजपूत, विधायक यशपाल सिंह, और पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल भी शामिल थे. सिंधिया के बड़े काफिले के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचना शक्ति प्रदर्शन करने जैसा भी नजर आ रहा था.

सिंधिया का 1 महीने में तीसरा दौरा

सांसद सिंधिया का 1 महीने में भोपाल का यह तीसरी बार दौरा है. हर दौरे पर सिंधिया समर्थकों को संगठन और सरकार में भागीदारी दिलाने की कोशिश जाती रही है. इस बार भी माना जा रहा था कि सिंधिया अपने खास समर्थक सांवेर से विधायक तुलसीराम सिलावट और सुरखी से विधायक गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाने को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

पढ़ें:40 मिनट इंतजार! 10 मिनट तक शिवराज-सिंधिया की मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने?

30 नवंबर को भी सिंधिया और शिवराज की हुई थी मुलाकात

बता दें इससे पहले 30 नवंबर को सिंधिया और शिवराज सिंह के बीच मुलाकात हुई थी. सिंधिया की इस मुलाकात को भी प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और निगम-मंडलों में नियुक्ति की चर्चाओं को लेकर माना जा रहा था. जबकि सिंधिया ने इस मुलाकात को सौजन्य मुलाकात बताया था. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर सिंधिया ने कहा था कि यह सीएम का विशेषाधिकारा है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details