मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्योतिरादित्य पर भूपेश बघेल ने साधा निशाना, बोले- सिंधिया और एयर इंडिया दोनों बिकाऊ हैं - ज्योतिरादित्य सिंधिया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) ने महंगाई और जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एयर इंडिया (Air India) को बेचने को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर तंज कसा है. बघेल ने कहा कि एयर इंडिया और सिंधिया दोनों बिकाऊ हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया दोनों बिकाऊ हैं: सीएम बघेल
ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया दोनों बिकाऊ हैं: सीएम बघेल

By

Published : Jul 14, 2021, 6:11 PM IST

नागपुर/भोपाल : महंगाई के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control law) को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) केंद्र सरकार पर बरसे. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने रोजगार के अवसर खत्म किए. रेल और प्लेन बेच रहे हैं. एयर इंडिया बेचने जा रहे हैं. वो मंत्रालय ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को दिया है. एयर इंडिया (Air India) का लोगो महाराजा है. वो कह रहा है महाराजा आइए, हम दोनों बिकाऊ हैं. एयरपोर्ट भी और सिंधिया जी भी. हाल ही में हुए मोदी कैबिनेट के विस्तार में ज्योतिरादित्य सिंधिया कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया दोनों बिकाऊ हैं: सीएम बघेल

दो बच्चों के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 'जब 70 के दशक में फैमिली प्लानिंग का प्रोग्राम चलाया जा रहा था, तब 1977 के चुनाव में इसे मुद्दा बनाया गया. अगर उस वक्त इस अभियान की खिलाफत नहीं की गई होती, तो जनसंख्या इतनी न होती. 7 साल पहले पीएम मोदी कहते थे कि ये युवाओं का देश है. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा युवा हिन्दुस्तान में हैं. लेकिन आज आपके पास नौजवानों हाथों को काम देने की योजना नहीं है. आप सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में बेच रहे हैं. सब कुछ बेच डालूंगा कि नीति पर चल रहे हैं.'

जनसंख्या नियंत्रण के लिए जनजागरण की जरूरत: बघेल

बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है और ध्यान भटकाने के लिए कह रही है कि दो बच्चे होने चाहिए. अगर उस वक्त भाजपा विरोध नहीं करती तो आज जनसंख्या नियंत्रित होती. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेकर सीएम बघेल ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के जरिए नहीं जनजागरण के तौर पर करना चाहिए. सामाजिक चीजें कानून के माध्यम से नहीं हो सकती, जनजागरण के जरिए हो सकती है.

सिधिंया ने दी मध्य प्रदेश को सौगात, SpiceJet की नई आठ उड़ानें होंगी शुरू

यूपी चुनाव के लिए कार्ड खेल रही भाजपा: सीएम बघेल

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव आने वाला है इसलिए भाजपा कार्ड खेल रही है. कानून ले आएं कि जिसके दो बच्चे रहेंगे भाजपा उन सबको नौकरी देगी. ऐसा करेंगे तो भी करोड़ों लोगों को रोजगार मिल सकता है. इसको रोजगार के साथ जोड़कर करना चाहिए. संसद का सत्र आने वाला है ऐसा कानून लाएं कि जिसके दो बच्चे होंगे सबको नौकरी मिलेगी.

छत्तीसगढ़ में जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत नहीं: CM

सीएम ने कहा कि सबसे आदर्श स्थिति छत्तीसगढ़ में है. एक लाख 35 हजार वर्ग किलोमीटर जनसंख्या 2 करोड़ 80 लाख है. एक वर्ग किलोमीटर में जितनी जनसंख्या होनी चाहिए, वो आदर्श स्थिति छत्तीसगढ़ में है. केरल के बाद सबसे अच्छा लैंगिक अनुपात छत्तीसगढ़ में है. प्रति वर्ग किलोमीटर में जितने लोग होने चाहिए, उतने छत्तीसगढ़ में हैं. हमें कानून की जरूरत नहीं.

शिवराज ने राजनाथ व सिंधिया से की मुलाकात, राज्य की परियोजनाओं पर चर्चा

यूपी में नीति आई, असम में चर्चा

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक नीति लेकर आई है, जिस पर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति 2021-2030 को 11 जुलाई को जारी किया. जिसके बाद लोग दो धड़ों में बंट गए हैं. कोई योगी सरकार की नीति का समर्थन कर रहा है, तो कोई विरोध जता रहा है. असम में भी जनसंख्या कानून को लेकर काफी चर्चा है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि राज्य में बढ़ती जनसंख्या को रोकना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details