भोपाल। राजधानी के एमपी नगर इलाके में ज्योति शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में अवैध कब्जे का मामला सामने आया है जिससे लेकर नाराज दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया.
ज्योति कॉम्प्लेक्स में अवैध पार्किंग का मामला दरअसल, पिछले कई दिनों से दुकानदारों की पार्किंग की जगह पर अन्य गाड़ियां खड़ी हो रही थी, जिस वजह से दुकानदारों को उनकी गाड़ियां रोड पर खड़ी करनी पड़ रही थी, जिसके चलते कई दुकानदारों पर चालान भी हो चुके हैं. ज्योति शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की पार्किंग दोनों ओर से सर्विस रोड पर लोहे के पाइप लगाकर बंद कर दी गई है.दुकानदारों का कहना है कि पहले दुकान रोड पर थी और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खुला हुआ था, जिससे ग्राहक आसानी से दुकान पर आ जाता था, लेकिन जब से पार्किंग के लिए चारों तरफ पाइप लगाए गए हैं, तब से ग्राहकों का आना कम हो गया है. इसके अलावा जो पार्किंग ग्राहकों और दुकानदारों के लिए थी, उसे भी बंद कर दिया गया जिससे कई दुकानदारों का नुकसान हो रहा है.दुकानदारों का कहना है, कि पार्किंग पर लगे पाइप हटा दिए जाए, जिससे कि ग्राहक आसानी से दुकान पर आ सके. पार्किंग बंद नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.