भोपाल। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. प्रदेश की इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. इसी बीच आज भोपाल में बीजेपी कार्यालय में एक बड़ी बैठक हुई. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस दौरान आगामी उपचुनाव के मद्देनजर रणनीति को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात की.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी बीजेपी-सिंधिया
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बैठक सफल रही. उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां पूरी हैं. चुनावी मैदान में जनता पार्टी का साथ देगी और सभी सीटों पर बीजेपी जीत का परचम लहराएगी. मध्यप्रदेश का ये उपचुनाव खास है, क्योंकि इस बार एक साथ 28 सीटों पर उपचुनाव होना है और इसी उपचुनाव से शिवराज सरकार का भविष्य तय होना है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा का गणित
- मध्य प्रदेश में कुल विधानसभा सीट- 230
- बहुमत के लिए आवश्यकता -116
क्या है अब तक की स्थिति
- भारतीय जनता पार्टी -107
- कांग्रेस-88
- बसपा -2
- समाजवादी पार्टी -1
- निर्दलीय - 4
- उपचुनाव के लिए रिक्त सीटें-28