भोपाल।नीट की पीजी काउंसलिंग कराने की मांग को लेकर चल रही जूनियर डॉक्टर (junior doctor strike in bhopal) हड़ताल रविवार को खत्म हो गई है. एमपी में जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मिला. जहां, जेआर यानी जूनियर रेजीडेंट की भर्ती मेडिकल कॉलेजों में किए जाने पर सहमति बनी.
जूनियर डॉक्टरों से मिले चिकित्सा शिक्षा मंत्री
मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट की भर्ती होने से अस्पतालों में काम का बोझ कम हो जाएगा. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (vishwas sarang in bhopal) ने जूनियर डॉक्टरों से कहा कि जब तक नीट का फैसला नहीं आता, तब तक अतिरिक्त रेसिडेंट डॉक्टरों की व्यवस्था की जाएगी. मंत्री के ऐलान के बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की है. हालांकि केंद्रीय हड़ताल जारी है.