भोपाल में जीएमसी में जूनियर डॉक्टर्स ने कफन ओढ़कर प्रदर्शन किया. बता दें कि जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष हरीश पाठक के घर पर मंगलवार 1 जून को रात 10 बजे सिंगरौली में उनके माता पिता से पुलिस ने पूछताछ की. जिसके बाद हरीश ने वीडियो जारी कर परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, साथ ही पुलिस की कार्रवाई और शासन द्वारा बनाए जा रहे दबाव की बात कही.इस बात को जानकारी लगते ही जूनियर्स डॉक्टर एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि शासन और प्रशासन अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए इस हद तक आ चुका है कि वह जिनको कोरोनावॉरियर्स बोलते थे अब एसोसिएशन के डॉक्टर के साथ उनके परिवार वालों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है
मध्य प्रदेश : मंत्री विश्वास सारंग के आश्वासन पर जूनियर डॉक्टर्स ने वापस ली हड़ताल