मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल:सिंगरौली में हरीश पाठक के घर पूछताछ के बाद जूडा ने किया कफन ओढ़कर प्रदर्शन - हरीश पाठक

भोपाल में जूनियर डॉक्टर्स ने कफन ओढ़कर प्रदर्शन किया और सरकार पर हड़ताल से वापस लौटने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि हमारी सरकार कोई दबाव नहीं बना रही.मानवता के लिए डॉक्टर्स जल्द वापस काम पर लौंटें.

जूडा ने किया कफन ओढ़कर प्रदर्शन
जूडा ने किया कफन ओढ़कर प्रदर्शन

By

Published : Jun 2, 2021, 2:23 PM IST

भोपाल में जीएमसी में जूनियर डॉक्टर्स ने कफन ओढ़कर प्रदर्शन किया. बता दें कि जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष हरीश पाठक के घर पर मंगलवार 1 जून को रात 10 बजे सिंगरौली में उनके माता पिता से पुलिस ने पूछताछ की. जिसके बाद हरीश ने वीडियो जारी कर परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, साथ ही पुलिस की कार्रवाई और शासन द्वारा बनाए जा रहे दबाव की बात कही.इस बात को जानकारी लगते ही जूनियर्स डॉक्टर एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि शासन और प्रशासन अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए इस हद तक आ चुका है कि वह जिनको कोरोनावॉरियर्स बोलते थे अब एसोसिएशन के डॉक्टर के साथ उनके परिवार वालों को भी प्रताड़ित किया जा रहा है

सरकार कोई दबाव नहीं बना रही

मध्य प्रदेश : मंत्री विश्वास सारंग के आश्वासन पर जूनियर डॉक्टर्स ने वापस ली हड़ताल

क्या बोले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमारी सरकार कोई दबाव नहीं बना रही है. जूनियर डॉक्टर की मांगें मानी गई हैं. पुलिस की धमकी मिलने पर कहा कि कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है. मंत्री सारंग ने कहा कि मानवता को सेवा की ज़रूरत है. डॉक्टर्स और जूनियर डॉक्टरों को काम पर वापस आना चाहिए, उम्मीद है जल्द वापस आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details