भोपाल।कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना मेडिकल स्टाफ मरीजों की सेवा और इस वायरस से लड़ने में लगा हुआ है. ऐसे ही कोरोना योद्धाओं का सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मान किया. इस सम्मान समारोह से जूनियर डॉक्टर नाखुश नजर आए. क्योंकि उन्हें लगता है कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है. जहां एक ओर वह कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रही है वहीं दूसरी ओर जूनियर डॉक्टर्स की मांगों को लंबे समय से अनदेखा कर रही है.
जूनियर डॉक्टरों ने किया सम्मान का बहिष्कार
अपनी नाराजगी जताने के लिए प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टरों ने सम्मान का बहिष्कार और काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ हरीश पाठक ने कहा कि सांकेतिक प्रदर्शन हम यह बताने के लिए कर रहे है कि जूनियर डॉक्टर्स की मांगों को कोई तवज्जों नहीं दी जा रही है और दूसरी ओर यहां इस तरह का सम्मान किया जा रहा है, यह दिखावा है.