भोपाल। राजधानी भोपाल के विभिन्न थाना क्षेत्र में शनिवार को एसपी नॉर्थ के नेतृत्व में एक प्राइवेट कंपनी के सहयोग से पुलिस कर्मियों को ज्यूस और स्नैक्स बांटे गए. ये ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो फील्ड में तैनात हो कर इन दिनों कठिन परिस्थितियों में लोगों की मदद कर रहे हैं. भोपाल एसपी नार्थ विजय खत्री और एक प्राइवेट कंपनी के संचालक ने ज्यूस और स्नैक्स के पैकेट बांटे हैं. यह जूस विभिन्न तरह के फलों से बना है और जो पुलिसकर्मी मैदान पर तैनात होकर कार्य कर रहे हैं, उनका उत्साह बढ़ाने के लिए यह कार्य किया गया है.
स्टोर रूम में पड़े रहे सैकड़ों ventilator, उधर हजारों मरीजों की थम गईं सांसें
7 लाख का सामान कंपनी ने पुलिसकर्मियों में बांटा