भोपाल। प्रदेश में जारी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल के समर्थन में अब प्रदेश ही नहीं पूरे देश के मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य आ गए हैं. सभी ने जूनियर डॉक्टर्स की मांगों को जायज मानते हुए सरकार से अपील की है कि उनकी मांगे मानी जाए. इसी कड़ी में रविवार रात 8 बजे देश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्य कैंडल मार्च निकालेंगे और एमपी के जूनियर डॉक्टर्स का समर्थन करेंगे.
पूरे देश से मिल रहा है समर्थन
भोपाल जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश पाठक ने बताया कि प्रदेश जुड़ा की मांगों को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है. मेरठ के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा एक पत्र पहुंचाकर मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स का समर्थन किया है. इस पत्र में जामकारी दी गई है कि 6 जून की रात 8 बजे वो एमपी के जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में कैंडल मार्च निकालेंगे. इसके अलावा पूरे देश के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर आज शाम एमपी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के समर्थन में कैंडल मार्च निकालेंगे.