मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Juda Strike: एमपी के जूनियर डॉक्टर्स को देशभर के जूडा का समर्थन, आज शाम को निकालेंगे कैंडल मार्च - vishwas sarang twitter

मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल के समर्थन में देश के कई मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर कैंडल मार्च निकालेंगे.

Support from across the country to the strike of junior doctors
जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को देशभर से समर्थन

By

Published : Jun 6, 2021, 3:58 PM IST

भोपाल। प्रदेश में जारी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल के समर्थन में अब प्रदेश ही नहीं पूरे देश के मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य आ गए हैं. सभी ने जूनियर डॉक्टर्स की मांगों को जायज मानते हुए सरकार से अपील की है कि उनकी मांगे मानी जाए. इसी कड़ी में रविवार रात 8 बजे देश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्य कैंडल मार्च निकालेंगे और एमपी के जूनियर डॉक्टर्स का समर्थन करेंगे.

जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को देशभर से समर्थन

पूरे देश से मिल रहा है समर्थन

भोपाल जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश पाठक ने बताया कि प्रदेश जुड़ा की मांगों को पूरे देश से समर्थन मिल रहा है. मेरठ के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा एक पत्र पहुंचाकर मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स का समर्थन किया है. इस पत्र में जामकारी दी गई है कि 6 जून की रात 8 बजे वो एमपी के जूनियर डॉक्टर्स के समर्थन में कैंडल मार्च निकालेंगे. इसके अलावा पूरे देश के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर आज शाम एमपी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के समर्थन में कैंडल मार्च निकालेंगे.

मेरठ कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने समर्थन में भेजा पत्र

थोड़ी देर में मंत्री सारंग से मिलने पहुंचेंगे जूनियर डॉक्टर, HC में अवमानना की याचिका दायर

कई संगठन कर दे चुके हैं समर्थन

इससे पहले मध्य प्रदेस में जारी जूनियर डॉक्टर की हड़ताल को कई संगठन समर्थन दे चुके हैं. देशभर के जूनियर डॉक्टर के अलग-अलग एसोसिएशन के अलावा, IMA ने भी जूनियर डॉक्टर्स की मांगों को जायज बताया है. इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी जूनियर डॉक्टर के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details