भोपाल।ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) के प्रदेश सचिव सचिन जैन ने मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की हड़ताल के समर्थन में एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में प्रदेश सचिव ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों ने कोरोना काल के समय अपने जीवन को खतरे में डालकर लोगों का इलाज किया है. आज सरकार को उनकी मांगें मान लेनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि उनका संगठन (AIDSO) मध्य प्रदेश के सभी जूनियर डॉक्टर का समर्थन कर रहा है.
Juda Strike support! AIDSO ने किया जूनियर डॉक्टर की हड़ताल का समर्थन - AIDSO क्या है
AIDSO के प्रदेश सचिव ने कहा कि उनके संगठन के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर जूनियर डॉक्टर की मांगो का जिक्र किया है और सोशल मीडिया पर इसका प्रचार भी किया है.
डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन
Juda Strike: एमपी के जूनियर डॉक्टर्स को देशभर के जूडा का समर्थन, आज शाम को निकालेंगे कैंडल मार्च
- हाथों में तख्तियां लेकर जूनियर डॉक्टरों की मांगो का जिक्र
AIDSO के प्रदेश सचिव ने कहा कि उनके संगठन के सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर जूनियर डॉक्टर की मांगो का जिक्र किया है और सोशल मीडिया पर इसका प्रचार भी किया है. हम मध्य प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को समाप्त करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करें.