भोपाल। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल और मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बीच हुई मुलाकात बेनतीजा रही. मीडिया के कैमरों के सामने हुई मुलाकात में ये साफ नजर आया कि सरकार अपनी मांग पर और जूनियर डॉक्टर अपनी मांग पर कायम है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जूनियर डॉक्टर्स को हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने की नसीहत दी, तो वहीं जूनियर डॉक्टर ने लिखित आश्वासन या आदेश निकलने तक हड़ताल वापस लेने से साफ इनकार कर दिया.
मीडिया के सामने हुई मुलाकात
सात दिनों से जारी जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल में रविवार को वो हुआ जिसका सभी को इंतजार था. मंत्री विश्वास सारंग और जूनियर डॉक्टर के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात हुई. ये मुलाकात इसलिए भी खास थी क्योंकि ये बंद कमरे में नहीं, बल्कि मीडिया के कैमरों के सामने हुई. इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने जूनियर डॉक्टर्स को दो टूक कहा कि वो हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करें. सारंग ने जूडा के प्रतिनिधिमंडल को कहा कि पैसा सरकार का नहीं बल्कि जनता का है और जूनियर डॉक्टर की हड़ताल से वही जनता परेशान हो रही है. सारंग ने कहा कि सरकार जूनियर डॉक्टर्स से लगातार संवाद कर रही है, जैसे ही उन्हें पता चला कि जूडा के लोग मिलने आए हैं, वो सभी काम छोड़कर मिलने आ गए.