भोपाल।गांधी मेडिकल कॉलेज में सातवें दिन भी हड़ताल जारी हैं. जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. रविवार को जूडा ने पीपीई किट पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर प्रदर्शन किया.
जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि इस प्रदर्शन का उद्देश्य यह है कि शासन उन्हें पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करें. जब कोरोना काल चल रहा था, तब उनके कई साथी कोरोना संक्रमित हुए थे. उन्हें न बेड मिल रहा था और न ही इलाज. कोरोना वॉरियर्स का दर्जा तो प्राप्त हो गया हैं, पर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मांगे मानी जाए, जिससे वह सभी स्वास्थ्य सेवाओं पर फिर से लौट सकें.