मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, 'राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिला डोनेशन' - एमपी न्यूज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी जड्डा ने मध्य प्रदेश जन संवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और राज्‍यसभा सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया मौजद रहे. जेपी जड्डा ने यहां वर्चुअल रैली के मंच से सिंधिया की भी तारीफ की.

Jp nadda
जेपी नड्डा

By

Published : Jun 25, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 9:22 PM IST

भोपाल।बीजेपी अध्यक्ष जेपी जड्डा ने मध्य प्रदेश जन संवाद वर्चुअल रैली संबोधित किया. उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. नड्डा ने चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी और कांग्रेस पार्टी के संबधों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि, 'राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीनी दूतावास से डोनेशन के नाम पर मोटी रकम ली है'. उन्होंने कहा कि, मुझे आश्चर्य है कि, राजीव गांधी फाउंडेशन ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और चीनी दूतावास से 2005- 06 में 90 लाख रुपये लिए, यह कांग्रेस और चीन का गुप्त रिश्‍ता है.

राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर जेपी नड्डा का आरोप

उन्‍होंने कहा कि, '2017 में डोकलाम में गतिरोध के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुप्त रूप से भारत में चीन के राजदूत के साथ दिल्ली में वार्ता कर रहे थे. आज गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान भी कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है'. BJP अध्यक्ष ने कहा कि, 'एक परिवार के कारण हमारी 43 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन चली गई. इसीलिए कांग्रेस पार्टी को कोई नैतिक हक नहीं है, देश की सुरक्षा को लेकर बात करने की. राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन ने जो फंडिंग की है, इस पर देश जवाब चाहता है'.

जेपी जड्डा ने कहा कि एक परिवार की वजह से हमारी 43 हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन चली गई

उन्होंने आरोप लगाया कि, 'कांग्रेस के राज में पहले जमीन दे दी गई और 10 साल के UPA के शासन काल में चीन के सामने तत्कालीन केंद्र सरकार ने घुटने टेक दिए थे, चीन को लेकर सवाल पर रक्षा मंत्री कभी ठीक से जवाब नहीं देते थे'.

जेपी जड्डा ने आरोप लगाया कि गलवान घाटी में हिंसक झड़प पर कांग्रेस देश को कर रही गुमराह

सरकार के कामों को गिनाया

जेपी नड्डा ने कहा कि, 'कांग्रेस ने देश में अलगाववाद के बीज बोए हैं. वहीं पीएम मोदी ने वो कर दिखाया, जो किसी ने 7 दशकों में नहीं किया. हमने जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाया. जम्मू-कश्मीर में अब वाल्मीकि का बेटा भी डॉक्टर या इंजीनियर बनेगा. भारत के अब 106 कानून जम्मू-कश्मीर में लागू हो गए हैं.

नड्डा ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ

ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार पार्टी के कार्यक्रम में नजर आए. बीजेपी की वर्चुअल रैली में वो राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मंच पर नजर आए. वहीं, रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तक ने सिंधिया की तारीफ की.

जेपी जड्डा ने सिंधिया की तारीफ की

उन्‍होंने कहा कि, राजनीति में बोल्ड फैसला लेना और सही फैसले के साथ खड़ा होना, इसके लिए बहुत बड़ा जिगरा चाहिए होता है और वो जिगरा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने दिखाया है. सीएम शिवराज ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का अभिनंदन करता हूं कि, सही समय पर सही कदम उठाकर एमपी को तबाही और बर्बादी से बचा लिया.

नरेंद्र तोमर, थावर चंद्र गहलोत और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने जेपी जड्डा को मितावली 64 योगिनी मंदिर की तस्वीर भेंट की
Last Updated : Jun 25, 2020, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details