भोपाल।एमपी में भारतीय जनता पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले अपनी जरूरतों को देखते हुए एक ऐसा दफ्तर बना रही है जो हाईटेक तो होगा ही साथ ही बिल्डिंग की छत पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हो सकेगी. इसमें पार्किंग से लेकर कम्युनिकेशन, मीडिया, आदि क्षेत्रों की सभी जरूरतों को एक ही कैंपस में पूरा किया जा सकेगा. साथ ही बताया जा रहा है कि इस कार्यालय की छत पर हेलीकॉप्टर को भी उतारा जा सकेगा. माना जा रहा है कि नया भवन 10 मंजिल का होगा, जो करीब 50 हजार वर्गफीट में बनाया जाएगा. इसकी संभावित लागत 100 से 150 करोड़ या इससे भी ज्यादा हो सकती है. इस भवन को इस तरह से बनाया जा रहा है कि इसमें एक साथ 1200 लोग बैठ सकें.
सोलर रूफ, वाटर हार्वेस्टिंग:बीजेपी के नए मुख्यालय को पर्यावरण को ध्यान रखकर बनाया जा रहा है. बिल्डिंग की नई डिजाइन के तहत इसमें वाटर हार्वेस्टिंग का सिस्टम भी होगा, जिससे पानी की बचत हो सके. बीजेपी इस भवन के जरिए पानी को संरक्षित करने का संदेश भी देगी. बीजेपी मुख्यालय में एक तरफ हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हो सकेगी तो वहीं बिजली बचाने के लिए सोलर रूफिंग भी लगाए जाएंगे, जिससे सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जा सके. पुराने कार्यालय में पार्किंग की समस्या बहुत ज्यादा थी और उनके नेताओं को सड़कों पर गाड़ियां लगानी पड़ती थी लेकिन नए भवन के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिसमें 500 से ज्यादा वाहन एक साथ पार्क हो सकेंगे.