रायसेन। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने हैं मतदान की तारीख जैसे-जैसे निकट आती जा रही है. दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने उम्मीदवारों के समर्थन में तेजी से जनसभाएं कर रहे हैं. मंगलवार को सूबे की 230 विधानसभा में से एक भोजपुर विधानसभा के बाड़ी इलाके में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा स्थल पर पहुंचे. जहां पहुंच कर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बर्धन करते हुए जनसभा को संबोधित किया.
नड्डा ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के देश और प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों का बखान किया. साथ ही कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए. जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. न सड़क थी, ना बिजली थी, ना पानी था, साथ ही जल-थल और आसमान तीनों में भ्रष्टाचार करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
ये 2023 का मध्यप्रदेश है: आज हम जिस मध्य प्रदेश को देख रहे हैं. वह 2023 का मध्य प्रदेश है. मैं 1998 में पहली बार मंत्री बना था और 93 में विधायक स्वास्थ्य मंत्री के पद पर था. बहुत मेहनत करता था कि मेरे प्रदेश के सूचकांक नंबर एक पर थे. लेकिन जब मैं देश की सूचकांक देखा था तो मुझे ध्यान में आता था कि हमारे सूचकांक घट जाते थे. मातृ शिशु दर या अन्य सूचकांक तो मैंने सोचा कारण क्या है. तो लोगों ने बताया कि कुछ राज्य बीमार हैं. वहां के लोग बीमार हैं.