मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

JP Nadda Rally in Bhojpur: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भोजपुर में रैली, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी पार्टी - एमपी की राजनीतिक खबर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़ी शहर में पहुंचे. जहां पर नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. सुने उन्होंने क्या कहा...

MP Election 2023
जेपी नड्डा, अध्यक्ष, भाजपा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 10:53 PM IST

रायसेन। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने हैं मतदान की तारीख जैसे-जैसे निकट आती जा रही है. दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने उम्मीदवारों के समर्थन में तेजी से जनसभाएं कर रहे हैं. मंगलवार को सूबे की 230 विधानसभा में से एक भोजपुर विधानसभा के बाड़ी इलाके में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा स्थल पर पहुंचे. जहां पहुंच कर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह बर्धन करते हुए जनसभा को संबोधित किया.

नड्डा ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के देश और प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों का बखान किया. साथ ही कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए. जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. न सड़क थी, ना बिजली थी, ना पानी था, साथ ही जल-थल और आसमान तीनों में भ्रष्टाचार करने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी.

ये 2023 का मध्यप्रदेश है: आज हम जिस मध्य प्रदेश को देख रहे हैं. वह 2023 का मध्य प्रदेश है. मैं 1998 में पहली बार मंत्री बना था और 93 में विधायक स्वास्थ्य मंत्री के पद पर था. बहुत मेहनत करता था कि मेरे प्रदेश के सूचकांक नंबर एक पर थे. लेकिन जब मैं देश की सूचकांक देखा था तो मुझे ध्यान में आता था कि हमारे सूचकांक घट जाते थे. मातृ शिशु दर या अन्य सूचकांक तो मैंने सोचा कारण क्या है. तो लोगों ने बताया कि कुछ राज्य बीमार हैं. वहां के लोग बीमार हैं.

मैंने पूछा कौन से हैं. यह बीमार राज्य तो बा से बिहार म से मध्य प्रदेश उ से उत्तर प्रदेश, र से राजस्थान, य से बीमारू राज्य हैं. 2003 में यह हर चीज से मुसीबत में थे. लेकिन आज 20 साल के शासनकाल में यह बीमारू राज्य आज देश में बेमिसाल राज्य बन गया है.

ये भी पढ़ें...


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा स्थल से भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा के पक्ष में लोगों से अपील करते हुए 17 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. साथ ही नड्डा ने दावा किया कि आगे और विकास कार्य किए जाएंगे. जिस तरह से कांग्रेस ने संबल जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को सरकार आते से ही बंद कर दिया था. उसे शिवराज सरकार ने फिर से चालू किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने गिनती- गिनते हुए किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी. कहा था कि अगर 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ नहीं होता तो वह है मुख्यमंत्री बदल देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details