भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी के जेपी अस्पताल को दूसरा स्थान मिला है. वहीं जबलपुर जिला अस्पताल को पहला स्थान मिला है. इसको लेकर अधिकारियों ने कहा कि इस वर्ष जो कमियां रह गई है, उन्हें अगले वर्ष तक पूरा किया जाएगा.
जेपी अस्पताल को मिला दूसरा स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में जेपी अस्पताल को दूसरे स्थान मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने कायाकल्प अवार्ड की घोषणा कर दी है. पहली बार जेपी अस्पताल स्वच्छता रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आया है. अब तक जेपी का रिकॉर्ड प्रदेश में 15, 17 और 18 रहा है. इस वर्ष की रैंकिंग में जेपी को 600 में से 543 अंक मिले है.
बता दें कि, जेपी अस्पताल और जबलपुर जिला अस्पताल की मार्किंग में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. वहीं तीसरा स्थान विदिशा जिला चिकित्सालय को मिला है. जबलपुर, भोपाल और विदिशा जिला अस्पतालों को रैंकिंग के मुताबिक 50, 20 और 10 लाख रुपये दिए गए हैं.