भोपाल। मध्यप्रदेश 1 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मना रहा है. 15 अगस्त 1947 के पहले देश में कई छोटी बड़ी रियासतें और देसी राज्य अस्तित्व में थे. आजादी के बाद उन्हें स्वतंत्र भारत में मिलाया गया. साल 1956 में राज्यों के पुनर्गठन के फलस्वरूप 1 नवंबर 1956 को नए राज्य के रूप में मध्यप्रदेश अस्तित्व में आया था.
ऐसे चुनी गई थी राजधानी
1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश के गठन के साथ ही इसकी राजधानी और विधानसभा का भी चयन किया गया. राजधानी के रूप में भोपाल को चुना गया. कहा जाता है कि भोपाल को राजधानी बनाए जाने में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. शंकर दयाल शर्मा भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान और पंडित जवाहरलाल नेहरु की महत्वपूर्ण भूमिका रही. राजधानी के लिए ग्वालियर और इंदौर का नाम भी मजबूत हुआ था, बताया जाता है कि सरदार पटेल की सलाह के बाद भोपाल को राजधानी बनाया गया थी.