भोपाल।मध्यप्रदेश में कई दिनों से चल रहे सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. जिसके बाद अब सरकार को फ्लोर टेस्ट कराना होगा. कोर्ट के इस फैसले से सरकार की स्थिति आज स्पष्ट हो जाएगी कि वो बहुमत में है या नहीं. इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु पटैरिया ने अपने विचार व्यक्त किए हैं.
MP की सियासत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बनेगा नजीर- वरिष्ठ पत्रकार प्रभु पटैरिया - Congress floor test
मध्यप्रदेश में कई दिनों से चल रहे सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु पटैरिया ने अपने विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में ये फैसला नजीर बनेगा.
![MP की सियासत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बनेगा नजीर- वरिष्ठ पत्रकार प्रभु पटैरिया journalist-prabhu-pateria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6474597-thumbnail-3x2-live.jpg)
पत्रकार प्रभु पटैरिया
वरिष्ठ पत्रकार प्रभु पटैरिया
उन्होंने कहा कि ये फैसला महाराष्ट्र और कर्नाटक को लेकर दिए गए फैसले के समान ही था. वहीं कोर्ट में केस जाने के पहले जो कांग्रेस फ्लोर टेस्ट की बात कर रही थी, वही कोर्ट मे जाने के बाद बचते नजर आए. प्रभु पटैरिया ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब किसी राज्य में ऐसी स्थिति निर्मित होगी तो यह फैसला एक नजीर बनेगा.