मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक,सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी - education department news

रोटरी क्लब में शिक्षक कर्मचारी संघों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. उन्होंने लंबे समय से जमे अधिकारियों को हटाने की मांग की है.

शिक्षक कर्मचारी संघों की संयुक्त बैठक

By

Published : Nov 3, 2019, 9:16 PM IST

भोपाल। राजधानी के रोटरी क्लब में शिक्षक कर्मचारी संघों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से वह एक ही पद पर कार्यरत हैं लेकिन उन्हें पदनाम नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षक संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

शिक्षक कर्मचारी संघों की संयुक्त बैठक


शिक्षक संघ ने आरोप लगाया है कि जिन अधिकारियों ने कभी चॉक नहीं उठाई और शिक्षा विभाग के नियम नहीं पढ़े, ऐसे अधिकारी शिक्षा और शिक्षकों के नीति निर्धारक बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा विभाग में पिछले सरकार से जमे हुए सभी प्रमुख अधिकारियों को तत्काल हटाना चाहिए.


उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी ही शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने के लिए जवाबदार हैं. जिसके चलते प्रदेश की हर गली-कूचे में नियम विरुद्ध निजी स्कूल फल-फूल रहे हैं जबकि प्रदेश के हजार से अधिक स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details