भोपाल।पश्चिम मध्य रेलवे कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यात्री नहीं मिलने के चलते ट्रेनों को रद्द कर रहा है. भोपाल से शुरू होने वाली भोपाल जोधपुर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है. वहीं बीना नागदा बीना ट्रेन भी फिलहाल आगामी आदेश तक नहीं चलाने के आदेश जारी किए गए हैं.
भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस और बीना नागदा बीना की रद्द
रेल प्रशासन ने यात्रियों की कमी को देखते हुए गाड़ी संख्या 04813/04814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर स्पेशल और गाड़ी संख्या 09341/09342 नागदा-बीना-नागदा स्पेशल को आगामी सूचना तक रद्द किया है. वहीं गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर-भोपाल स्पेशल 27 अप्रैल से और गाड़ी संख्या 04814 भोपाल-जोधपुर स्पेशल 28 अप्रैल से आगामी सूचना तक रद्द रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09341 नागदा-बीना स्पेशल दिनांक 27 अप्रैल से और गाड़ी संख्या 09342 बीना-नागदा स्पेशल 28 अप्रैल से आगामी सूचना तक निरस्त की गई है.