मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जोधपुर-भोपाल और बीना-नागदा ट्रेन रद्द, नहीं मिल रहे यात्री - पश्चिम मध्य रेलवे

कोरोना के बढ़ते केस के कारण पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल से शुरू होने वाली भोपाल जोधपुर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है. अगले आदेश के बाद ही ट्रेनों को शुरू किया जाएगा.

jodhpur-bhopal-to-jodhpur-including-bina-nagda-to-bina-train-cancelled
जोधपुर भोपाल जोधपुर ट्रेन हुई कैंसल

By

Published : Apr 27, 2021, 11:34 AM IST

भोपाल।पश्चिम मध्य रेलवे कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यात्री नहीं मिलने के चलते ट्रेनों को रद्द कर रहा है. भोपाल से शुरू होने वाली भोपाल जोधपुर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है. वहीं बीना नागदा बीना ट्रेन भी फिलहाल आगामी आदेश तक नहीं चलाने के आदेश जारी किए गए हैं.

भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस और बीना नागदा बीना की रद्द

रेल प्रशासन ने यात्रियों की कमी को देखते हुए गाड़ी संख्या 04813/04814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर स्पेशल और गाड़ी संख्या 09341/09342 नागदा-बीना-नागदा स्पेशल को आगामी सूचना तक रद्द किया है. वहीं गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर-भोपाल स्पेशल 27 अप्रैल से और गाड़ी संख्या 04814 भोपाल-जोधपुर स्पेशल 28 अप्रैल से आगामी सूचना तक रद्द रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09341 नागदा-बीना स्पेशल दिनांक 27 अप्रैल से और गाड़ी संख्या 09342 बीना-नागदा स्पेशल 28 अप्रैल से आगामी सूचना तक निरस्त की गई है.

कोरोना का कहर: पश्चिम रेलवे ने की कई ट्रेनें रद्द, कुछ शॉर्ट टर्मिनेट

यात्री नहीं मिलने पर रेल्वे कर रहा ट्रेनें रद्द

पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल से चलने वाली ट्रेनों में यात्री नहीं मिलने के चलते ट्रेनों को रद्द कर रहा है. इसके पहले भी विंध्याचल एक्सप्रेस और हबीबगंज आधारतला एक्सप्रेस इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर चुका है. लगातार यात्रियों की संख्या के उपर निगरानी रखी जा रही है. वाणिज्य कर विभाग इन्हें रद्द करने का काम कर रहा है. लगातार आईआरसीटीसी से टिकट तो बुक हो रहे हैं. लेकिन सीटें खाली जा रही हैं. इसी वजह से रेलवे को घाटा हो रहा है. ऐसे में अब रेलवे ट्रेनों को रद्द कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details