मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चेताया, कर्मचारियों को लेकर कही ये बात - Chief Minister Shivraj Singh Chauhan

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने चेताया कि 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को ड्यूटी से मुक्त रखा जाए.

jitu patwari
जीतू पटवारी

By

Published : Apr 30, 2020, 6:20 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने राजधानी भोपाल स्थित सभी कार्यालय आज से खोल दिए हैं. हालांकि 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ दफ्तरों में काम किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर भोपाल के कार्यालय खोले जाने को लेकर चेताया है. जीतू पटवारी ने कहा कि भोपाल रेड जोन में है. ऐसी स्थिति में भोपाल में कार्यालय खोलना उचित नहीं होगा.

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चेताया

एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को ड्यूटी से मुक्त रखा जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा इस उम्र के लोगों को अधिक है. उन्होंने कहा कि इस उम्र के लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को किसी भी हालत में कार्यालय न बुलाया जाए और न ही किसी प्रकार की ड्यूटी सौंपी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details