भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, एक तो कोरोना वायरस के चलते हर दिन बढ़ रही मरीजों की संख्या और ऊपर से विपक्ष का वार सरकार की नाक में दम कर रखा है, कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकारी प्रबंधन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि शिवराज सरकार का कमलनाथ सरकार गिराने में हमारा हाथ नहीं है, ये दावा झूठ है.