मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने में नाकाम हो रहे शिवराज, कहीं चीन का वुहान न बन जाए इंदौर: जीतू पटवारी - Jeetu Patwari

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार हो चुका है. इसी बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इंदौर में बढ़ रहे कोरोना को लेकर सीएम शिवराज पर निशाना साधा. पढ़िए पूरी खबर..

jitu patwari
जीतू पटवारी

By

Published : Apr 16, 2020, 10:16 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि लॉकडाउन के 25 वें दिन भी इंदौर की स्थिति अब और भी भयावह और गंभीर होती जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान इंदौर की स्थिति को संभालने में पूरी तरह अक्षम साबित हो रहें हैं.

कहीं चीन का वुहान न बन जाए इंदौर: जीतू पटवारी

इंदौर में शिवराज सिंह की नाकामी और सरकार द्वारा बरती जा रही लापरवाही को नियंत्रित करने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंदौर की समीक्षा करनी चाहिए, अन्यथा वो दिन दूर नहीं जब इंदौर, चीन का वुहान शहर बन जाए.

जीतू पटवारी ने कहा कि 'इंदौर परिवार का होने के नाते मैं इंदौर को किसी भी हाल में इस स्थिति में नहीं जाने दे सकता. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार से मेरा आग्रह है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हेल्थ इमरजेंसी से भी कोई कारगार नियम हो तो उसे तत्काल लागू करें. प्रदेश के 25 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैलना गंभीर और बेहद चिंताजनक है.

'कुछ दिनों के लिए इंदौर में कार्यालय बनाएं शिवराज'

जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश का महानगर इंदौर इस समय पूरे देश में सबसे खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है, प्रदेश की आर्थिक एवं व्यापारिक गतिविधियां इंदौर से जुड़ी हुई हैं. इसलिए जरुरी है कि आप स्वयं भी कुछ दिनों के लिए अपना कार्यालय इंदौर बनाए. ताकि व्यवस्था चुस्त हो सके और कोरोना संक्रमण बढ़ने के पीछे की मूल बजह लापरवाही पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सकें. जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को शायद इंदौर की जनता की जान से ज्यादा प्यारी भोपाल की अपनी कुर्सी लग रही है.

70 से अधिक डॉक्टर कोरोना से ग्रसित

जीतू पटवारी ने कहा कि कोरोना बीमारी रेड जोन के गंभीर स्टेज में पहुंच चुकी है. तब यह स्थिति और गंभीर हो जाती है, जब 70 से अधिक डॉक्टर और स्वस्थ स्टाफ भी कोरोना से ग्रसित हो चुके हो. उपरोक्त स्थिति को देखते हुए श्री पटवारी ने कहा कि क्या कोरोना की टेस्टिंग समय पर व सही तरीके से नही हो रही? या प्रशासन लॉकडाउन का पालन ठीक ठंग से नहीं करवा पा रहा है? या कोरोना अब थर्ड स्टेज में महामारी का रूप ले चुका है. ये जबाव मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता को देना चाहिए.

'प्रदेश की जनता नहीं करेगी माफ'

जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह कोरोना से लड़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुके हैं, फिर भी उनका कुर्सी मोह इस सच को स्वीकार करने की नैतिकता नहीं दिखाता. शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पार्टी इंदौर समेत पूरे मध्यप्रदेश की जनता को यूं ही परेशान होने के लिए नहीं छोड़ सकती. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तत्काल इंदौर जाकर वहां के हालात संभालें, अन्यथा मध्यप्रदेश की जनता आपको कभी माफ नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details