भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में दोनों ही प्रमुख पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी का दौर जारी है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने 28 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव को जीतने का दावा किया है. जीतू पटवारी का कहना है कि इस उपचुनाव में शिवराज को मुंह की खानी पड़ेगी और कमलनाथ दोबारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.
जीतू पटवारी का बयान, 'शिवराज के जाने के दिन आ गए हैं, कमलनाथ आने की तैयारी कर रहे हैं' - Bhopal News
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कमलनाथ के दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की बात कही है.
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, बीजेपी और कांग्रेस ने उपचुनाव जीतने की ताल ठोक दी है, वहीं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि हर विधानसभा में जो पब्लिक मीटिंग हो रही है और इतनी बड़ी तादाद में जनसमर्थन कमलनाथ जी को मिल रहा है, उससे यह साफ है कि चुनाव में 28 सीटें कांग्रेस जीतने वाली है.
जीतू पटवारी ने कहा कि इस विधानसभा में जो जनता का स्नेह बन रहा है. वह स्पष्ट बता रहा है कि बीजेपी बौखला गई है, जीतू पटवारी ने कहा 'शिवराज सरकार में पिछले 7 माह में कोई काम नहीं हुआ, उल्टा कमलनाथ जी ने 15 महीने में जो काम किए थे. उन सभी योजनाओं को शिवराज सरकार में बंद कर दिया गया किसानों का कर्जा माफ कमलनाथ सरकार में हुआ लेकिन भाजपा को रास नहीं आया.'
जीतू पटवारी ने कहा 'कमलनाथ जी ने जो साढे़ 11 महीने में निर्णय लिए थे, उससे मध्य प्रदेश की आर्थिक ग्रोथ होने लगी थी 15 साल में बीजेपी ने क्या किया, यह बीजेपी नहीं बता पाएगी, कुछ करने के लिए बीजेपी के पास नया नहीं है ना ही कोई मुद्दे हैं, इसीलिए बीजेपी अब मुद्दों से भटकाने की कोशिश में लगी हुई है.'
उन्होंन कहा 'जनता जानती है कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है और भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं है और ना ही कुछ नया. उन्होंने कहा है इसीलिए शिवराज के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई है उपचुनाव में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी और कांग्रेस दोबारा अपना परचम मध्यप्रदेश में लहरायेगी.'