भोपाल। कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने प्रज्ञा ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि साध्वी है या साध्वी के भेष में राजनीतिज्ञ, यह तो जनता तय करेगी. वहीं पटवारी ने पीएम को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कि जिस प्रकार नर्मदा की बात करते-करते शिवराज सत्ता से गए, ठीक वैसे ही गंगा की बात करते-करते मोदी भी सत्ता से बाहर होंगे.
जीतू पटवारी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के आलावा बीजेपी के दिग्गज नेताओं पर बोला हमला मंत्री पटवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की केन्द्र सरकार यह बताए कि पिछले पांच सालों में भ्रष्टाचार के लिए क्या काम किया है.
मंत्री पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ना तो राफेल, न नीरव मोदी और माल्या की बात कभी करते है. भ्रष्टाचार के नाम पर उन्होंने अभी तक सिर्फ पाखंड किया है आज तक मोदी जी ने ई-टेंडर और व्यापम पर कुछ भी नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार यह बताए कि बीजेपी के मंत्रियों की सामाजिक संस्थाओं में पैसा कहां से आता है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि शाह के बेटे की कंपनी भाजपा सरकार के राज में इतने आगे कैसे बढ़ी. नोटबंदी के दौरान अमित शाह जिस बैंक के डायरेक्टर है वहां से 8 सौ करोड़ का ट्रांजैक्शन कैसे हुआ