भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि, हम विधि विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं, कि इस मामले की जांच कैसे कराएं. गृहमंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा है कि, जैसी जांच कराना हो, जिससे कराना हो, हम तैयार हैं. पहले भी इस तरह के कदम उठाए गए हैं, लेकिन कुछ नहीं मिला है. जीतू पटवारी ने कहा कि, जांच करानी है तो, बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल से लेकर अभी तक की करवाई जाए.
पटवारी ने मिश्रा को दिया चैलेंज
नरोत्तम मिश्रा के आरोपों का जवाब देते हुए जीतू पटवारी ने कहा है कि, 'नरोत्तम मिश्रा उस सरकार के गृह मंत्री हैं. जिस सरकार ने बनते ही मंत्रियों की कमेटी बनाई थी और कहा था कि, मंत्रियों का यह समूह पिछली सरकार में हुए घपले घोटालों की जांच करेगा. फिर मुकदमे किए जाएंगे. दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. मैं मानता हूं कि, हेडलाइन बनाना अलग बात है. क्योंकि आप चुनकर सरकार में आ गए हैं. लेकिन आपका दायित्व है कि, सकारात्मक मध्य प्रदेश बनाएं'.
उन्होंने कहा, 'नरोत्तम मिश्रा को मेरी सलाह है कि, सकारात्मक, समृद्ध मध्यप्रदेश बनाएं. बच्चियों के बलात्कार, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, मध्यप्रदेश में हत्या और अपराध पर रोक आपका दायित्व है, उसको निभाना चाहिए. कांग्रेस आपका सहयोग करना चाहती है. जहां तक भ्रष्टाचार की बात है, आप स्वतंत्र हैं. कांग्रेस की आपको चुनौती है कि, जब चाहे, जैसे चाहे, जांच कराएं.