भोपाल। राज्यपाल अभिभाषण का बहिष्कार करने के मामले में अकेले पड़े कांग्रेस नेता जीतू पटवारी अब डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं. जीतू पटवारी ने कमलनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि वह जो बोलेंगे उसका पालन करूंगा. कमलनाथ मेरे नेता है और मेरे नेता रहेंगे. उधर, राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में यह तो जंग की शुरुआत है. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कांग्रेस में रूस और यूक्रेन जैसा घमासान होगा. (jeetu patwari kamalnath)
कमलनाथ को लेकर जीतू पटवारी ने कही यह बात ?
राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने के मामले में जीतू पटवारी अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़ चुके हैं. ट्विटर पर विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने के ऐलान के बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उनके इस कदम से पल्ला झाड़ लिया था. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर कार्रवाई की मांग की है. (jeetu patwari praise kamalnath in bhopal)
उधर, कांग्रेस के युवा नेता जीतू पटवारी डैमेज कंट्रोल में जुड़ गए हैं. उन्होंने कमलनाथ की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि कमलनाथ बहुत अनुभवी व्यक्ति है. मैं उनकी पैरों की धूल भी नहीं हूं. कमलनाथ ने जो बोला है उसका पालन करूंगा. कमलनाथ मेरे नेता हैं, मेरे नेता रहेंगे. जब तक प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं बनती. तब तक मैं लड़ता रहूंगा.