मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के मिनी कैबिनेट पर जीतू पटवारी का तंज, कहा- बीजेपी के अंत का है आरंभ - मिनी मंत्रीमंडल गठन पर शिवराज का निशाना

आखिरकार 29 दिन बाद कोरोना'काल' में मंगलवार को शिवराज के मिनी मंत्रिमंडल का गठन हो गया, जिस पर तंज करते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने लगातार छह ट्वीट किए.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Apr 21, 2020, 2:11 PM IST

भोपाल।कोरोना'काल' के बीच शिवराज के मिनी मंत्रिमंडल का गठन हो गया है, जिसमें पांच सदस्यों को राज्यपाल लालजी ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई है, पांच मंत्रियों में दो सिंधिया खेमे के हैं, जबकि बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह को कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. जिसको लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर तंज कसा है.

जीतू पटवारी ने मिनी मंत्रिमंडल गठन को लेकर छह ट्वीट किया है, पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- 5 मंत्री बनेंगे, 30 दिन में 5 ही मंत्री क्यों 25 क्यों नहीं. इस महामारी के दौर में भाजपा का अंतर्कलह मध्यप्रदेश के भविष्य को चौपट कर देगा.

दूसरे ट्वीट में लिखा- गोपाल भार्गव की वरिष्ठता व अयोग्यता का आज पता चला.

तीसरे ट्वीट में लिखा- मजबूर मुख्यमंत्री का आधा-अधूरा अयोग्य मंत्रिमण्डल कोरोना महामारी व वित्तीय स्थिति में प्रदेश को गर्त में ले जाएगा.

चौथे ट्वीट में लिखा- अगर 5 लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है तो 28 को क्यों नहीं..? दरअसल बीजेपी की अंदरूनी कलह के कारण मध्यप्रदेश को एक पूरा मंत्रिमंडल भी नसीब नहीं हो पा रहा है.

पांचवे ट्वीट में लिखा- विभीषण की पद-लालसा के कारण कमलनाथ जैसे विजनरी मुख्यमंत्री से वंचित होकर शिवराज जैसे नकारा CM को जनता की मर्जी के विपरीत कुछ समय के लिए प्रदेश को झेलना पड़ेगा.

आखिरी ट्वीट में जीतू पटवारी ने वीडियो जारी कर कैप्शन लिखा- शिवराज का मंत्रिमंडल प्रदेश के दुर्भाग्य की शुरुआत है.गोपाल भार्गव जैसे वरिष्ठ को नजरअंदाज करना और बिकाऊ लोगों के लिये अपने ही लोगों को किनारे करना अस्वस्थ परंपरा है, ये बीजेपी के अंत का आरंभ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details