भोपाल।प्रदेश केपूर्व मंत्री जीतू पटवारी लगातार बीजेपी पर जुबानी हमले कर रहे हैं, बीते कुछ दिनों से जीतू पटवारी प्रदेश सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. एक बार फिर जीतू पटवारी ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना तंज कसे हैं, जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि हे राम! देश इतने बड़े संकट में है और किट में दलाली की खबरें आ रही हैं. खैर, किसी ने कहा था कि व्यापार मेरे खून में है.
टेस्टिंग किट में दलाली पर जीतू पटवारी का PM पर तंज, कहा- व्यापार में मेरे खून में - पूर्व मंत्री जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने पीएम मोदी का नाम लिए तंज कसा है. जीतू पटवारी ने रैपिड टेस्टिंग किट में दलाली पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है.
चीन से 245 रुपये की दर से आयातित एंटीबॉडी रैपिड टेस्टिंग किट को कंपनी ने आईसीएमआर को 600 रुपये प्रति किट के हिसाब से बेचकर भारी मुनाफा कमाया है. आईसीएमआर ने पांच लाख किट का ठेका दिया, जिसकी कीमत 245 रुपए के हिसाब से 12 करोड़ 25 लाख रुपये है. जिस कंपनी ने चीन से किट का आयात किया, उसने दूसरी बिचौलिया कंपनी को यही किट 21 करोड़ रुपये में बेची थी. उस कंपनी ने आईसीएमआर को ये किट 30 करोड़ रुपये में बेची. कहा जा रहा है कि दोनों कंपनियों ने मिलकर करीब 18 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
इस पूरे मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि ये मामला जनहित से जुड़ा है. ऐसे में मुनाफा कमाने से ज्यादा जरुरी आम लोगों को सस्ती किट मुहैया कराना है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए सवाल उठाए हैं.